क्रिकेट: बिना दर्शकों के क्रिकेट शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं डेविड वॉर्नर

Warner is not in favor of starting cricket without an audience
क्रिकेट: बिना दर्शकों के क्रिकेट शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं डेविड वॉर्नर
क्रिकेट: बिना दर्शकों के क्रिकेट शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं डेविड वॉर्नर

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि कोविड-19 के कारण मौजूदा स्थिति में उन्हें इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का दौरा संभव नहीं लग रहा है। आस्ट्रेलिया को स्कॉटलैंड के साथ 29 जून को टी-20 मैच खेलना है इसके बाद इंग्लैंड में तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्नर के हवाले से लिखा, इस समय मुझे इंग्लैंड में जो हुआ उसके बाद वहां जाने की संभावनाएं काफी कम नजर आती है। इंग्लैंड में पेशेवर क्रिकेट को एक जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है और उसकी वेस्टइंडीज के साथ जून में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज को भी स्थगित कर दिया गया है।

वॉर्नर ने खाली स्टेडियम में खेलने के विचार को भी मना कर दिया है। उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं है, आप जहां भी जाते हो दर्शकों को देखना चाहते हो। मुझे इंग्लैंड में खेलना पसंद है। उन्होंने कहा, हम वहां सीट पर लोगों को बांधने के लिए हैं और उम्मीद है कि हम अच्छी क्रिकेट खेल दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं।

 

Created On :   29 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story