हमने 1978-79 श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों पर खूब रन बनाए थे : मियांदाद

We had a lot of runs on Indian spinners in the 1978–79 series: Miandad
हमने 1978-79 श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों पर खूब रन बनाए थे : मियांदाद
हमने 1978-79 श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों पर खूब रन बनाए थे : मियांदाद

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने 1978-79 में भारत के खिलाफ खेली गई उस टेस्ट सीरीज को याद किया है जिसमें उन्होंने और जहीर अब्बास ने बिशन सिंह बेदी, भगवत चंद्रशेखर और ईरापल्ली प्रसन्ना की भारतीय स्पिन तिगड़ी के खिलाफ जमकर रन बनाए थे। इन दोनों की जोड़ी ने भारत की मशहूर स्पिन तिगड़ी की गेंदों पर ढेरों रन बनाए थे और पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, चंद्रशेखर, बेदी और प्रसन्ना..भारतीय टीम की ताकत उनकी स्पिन थी और उन्होंने पूरे विश्व में अच्छा किया था, लेकिन जब वो पाकिस्तान आए तो उन्हें खूब रन पड़े। हमारे खिलाड़ियों ने उनसे जमकर रनों को लूटा।

मियांदाद ने फैसलाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच को याद करते हुए कहा, मुझे याद है कि चंद्रशेखर, जहीर भाई को कुछ परेशान कर रहे थे। तब उन्होंने मुझसे कहा कि जावेद इसे मेरे लिए देख लो। मैंने कहा ठीक है। दूसरे छोर से जहीर भाई, बेदी साहब और प्रसन्ना पर रन बना रहे थे।

उन्होंने कहा, फिर मैंने कहा कि जहीर भाई मुझे भी कुछ रन बनाने दो। मैं भी उनके खिलाफ अपने कदमों का इस्तेमाल करूंगा। मैं यहां फंसा हुआ हूं। मैं आखिरी गेंद पर एक रन ले लूंगा। मियांदाद और अब्बास ने उस मैच में क्रमश: 154 और 176 रन बनाए थे।

 

Created On :   4 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story