हमें जीत का तरीका खोजना होगा : अर्थर

We need to find a way to win: Earth
हमें जीत का तरीका खोजना होगा : अर्थर
हमें जीत का तरीका खोजना होगा : अर्थर

कोलम्बो, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच मिकी अर्थर ने कहा है कि टी-20 टीम को खुद को हालात के अनुसार ढालने की जरूरत है और साथ ही साथ उसे विश्व कप से पहले जीत का तरीका भी खोजना होगा।

अर्थर ने कहा, हमारी टी-20 टीम को फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत है। मजबूत विंडीज के खिलाफ हमें इसकी जरूरत महसूस हुई है क्योंकि हम उनके खिलाफ खेल के हर विभाग में दोयम साबित हुए।

श्रीलंका की टीम ने 2014 में टी-20 विश्व कप जीता था और अब वह एक बार फिर यह खिताब जीतने का प्रयास करेगी।

बीते महीने श्रीलंकाई टीम को विंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।

अर्थर ने बीते साल दिसम्बर में श्रीलंकाई टीम का कोच पद सम्भाला था। उनकी देखरेख में इस टीम को अपने घर में इंग्लैंड का सामना करना था लेकिन कोविड-19 के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई।

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story