हम इस मैच में किसी भी चीज के हकदार नहीं थे : सोल्सजाएर
- हम इस मैच में किसी भी चीज के हकदार नहीं थे : सोल्सजाएर
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोल्सजाएर ने कहा है कि उनकी टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मौजूदा सीजन के पहले मैच में क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 1-3 से हार की हकदार थी। कोच ने कहा कि अब टीम को जल्दी से सुधार करने की जरूरत है। सोल्सजाएर ने स्काई स्पोर्टस से कहा, हम इस मैच में कुछ भी हासिल करने के हकदार नहीं थे।
उन्होंने कहा, हमने खराब और धीमी शुरुआत की। हम वैसी टीम की तरह दिख रहे थे जो प्री-सीजन में होती है। आप देख सकते हैं कि वो जाल से बाहर निकले। आप चार दोस्ताना मैचों की उनकी तैयारी को देख सकते हैं। यह उनका इस सीजन का तीसरा मैच था और हमारा पहला मैच। हमने पिछले सप्ताह एक दोस्ताना मैच खेला था, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी कुछ बताता है। हम काफी पीछे थे। उन्होंने कहा, वह हमसे तेज, मजबूत थे। हमें जल्दी सुधार करना होगा। हम एक आम प्री-सीजन की तरह चीजों को नहीं ले सकते। हमारा अगला मैच (कोराबाओ कप में लुटन टाउन) मंगलवार को है।
Created On :   20 Sept 2020 1:30 PM IST