गेंदबाजों को सलाइवा का उपयोग करने से रोकना है तो मास्क पहना दो : मिस्बाह
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक का मानना है कि गेंदबाजों के लिए सलाइवा बैन करने के नियम का पालन करना काफी मुश्किल होगा। कोविड-19 के बाद जब क्रिकेट शुरू होगी तो गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए सालइवा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मिस्बाह ने कहा कि अगर गेंदबाजों को सलाइवा का इस्तेमाल करने से रोकना है तो उन्हें मास्क पहना देने चाहिए।
मिस्बाह ने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज पर कहा, बिना सलाइवा के गेंदबाजी करना आसान नहीं रहेगा। यह वो आदत है जो खिलाड़ी काफी लंबे समय से पाले आ रहे हैं। अगर खिलाड़ी नए नियमों को ध्यान में भी रखता है तो भी एक-दो बार वह अपने-आप कोशिश करेगा।
उन्होंने कहा, हमें इसे रोकने के लिए कुछ करना होगा। जैसे कि गेंदबाजों को मास्क पहना दो या कुछ और पाबंदी ताकि वो सलाइवा का उपयोग न करें। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने कोविड-19 के बाद खेल दोबारा शुरू होने पर सलाइवा बैन करने की सिफारिश की है ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके।
Created On :   26 May 2020 5:01 PM IST