क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का वेस्टइंडीज दौरा स्थगित

West Indies tour of South Africa womens team postponed
क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का वेस्टइंडीज दौरा स्थगित
क्रिकेट: दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का वेस्टइंडीज दौरा स्थगित

डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली आगामी वनडे सीरीज कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दी गई है। दौरे की शुरूआत इस महीने के आखिर से जमैका और त्रिनिदाद में होनी थी। इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) जून में पुरुष-ए टीम के बीच होने वाली सीरीज को भी स्थगित करने पर सहमत हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी। यह सीरीज जुलाई में होने वाली विश्व कप क्वालीफायर से पहले होनी थी, लेकिन आईसीसी ने कोरोनावायरस के कारण विश्व कप क्वालीफायर को भी मंगलवार को स्थगित करने का फैसला किया था।

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, सीडब्ल्यूआई और सीएसए के लिए इस समय खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। मौजूदा कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते दोनों टीमों का दौरा असंभव है। सीएसए के साथ इस साल पुरुष टीम के दौरे को लेकर चर्चा जारी है।

 

Created On :   14 May 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story