क्रिकेट: PCB सीईओ ने कहा- IPL के लिए एशिया कप में बदलाव मंजूर नहीं करेंगे

Will not accept changes in Asia Cup for IPL: PCB CEO
क्रिकेट: PCB सीईओ ने कहा- IPL के लिए एशिया कप में बदलाव मंजूर नहीं करेंगे
क्रिकेट: PCB सीईओ ने कहा- IPL के लिए एशिया कप में बदलाव मंजूर नहीं करेंगे

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने साफ कर दिया है कि बोर्ड आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए एशियाई कप के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगा। कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को 13वें सीजन को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है।

उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कोरोनावायरस के कारण कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा तो वह करेंगे अन्यथा एशियाई कप का आयोजन यूएई में ही सितंबर में तय कर्याक्रम के अनुसार किया जाएगा। वसीम ने जीटीवी समाचार चैनल से कहा, हमारा रुख एक दम साफ है। एशिया कप सितंबर में आयोजित किया जाएगा। इसके न होने का एक ही कारण है और वो है स्वास्थ सुरक्षा का मुद्दा। अगर आईपीएल के लिए एशिया कप के कार्यक्रम में बदलाव किया जाता है तो हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, मैंने ऐसी बातें सुनी हैं कि एशिया कप को नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया जाए लेकिन हमारे लिए यह संभव नहीं है। अगर आप एशिया कप के कार्यक्रम में बदलाव करते हो तो यह सिर्फ एक देश के लिए होगा जो सही नहीं है। इसे हमारा समर्थन नहीं मिलेगा। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है।

 

Created On :   24 April 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story