ईस्ट बंगाल के आने से आईएसल में कई मौकें मिलेंगे : नीता अंबानी

With the arrival of East Bengal, there will be many opportunities in ISEL: Nita Ambani
ईस्ट बंगाल के आने से आईएसल में कई मौकें मिलेंगे : नीता अंबानी
ईस्ट बंगाल के आने से आईएसल में कई मौकें मिलेंगे : नीता अंबानी
हाईलाइट
  • ईस्ट बंगाल के आने से आईएसल में कई मौकें मिलेंगे : नीता अंबानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने रविवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के विस्तार की घोषणा करते हुए लीग में ईस्ट बंगाल का स्वागत किया है। ईस्ट बंगाल लीग के सातवें संस्करण में हिस्सा लेगी। नीता अंबानी ने एक बयान में कहा, ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब का आईएसएल में स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है। ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे महान फुटबाल क्लबों की विरासत का लीग में आना भारतीय फुटबाल में अपार संभावनाओं को खोलते हैं, खासकर राज्य में प्रतिभा को निखारने के लिए।

उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल ने भारत में इस शानदार खेल को बढ़ावा देने में काफी योगदान दिया है। आईएसएल को राज्य में आगे बढ़ते देखना और पूरे भारत में इसे आगे आते देखना, हमारे इस देश में प्रतिस्पर्धी फुटबाल को बढ़ावा देने के मकसद की दिशा में बढ़ाए गए कदम हैं। इस बार आईएसएल का सातवां संस्करण तीन मैदानों- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फातोर्दा, जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम, बामबोलिम और तिलक मैदान स्टेडियम वास्को में खेले जाएंगे।

 

Created On :   27 Sep 2020 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story