महिला चैम्पियंस लीग : पीएसजी को हराकर लियोन फाइनल में

Womens Champions League: Leon in final after defeating PSG
महिला चैम्पियंस लीग : पीएसजी को हराकर लियोन फाइनल में
महिला चैम्पियंस लीग : पीएसजी को हराकर लियोन फाइनल में

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। वेंडी रेनार्ड द्वारा 67वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन ओलंपिक्वे लियोन ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को 1-0 से हराकर महिला चैम्पियंस लीग के फाइनल में जगह बना ली है। एथलेटिक क्लब बिल्बाओ के सैन मैम्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रेनार्ड ने हेडर के जरिए एक बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को यह जीत दिलाई। फाइनल में लियोन का सामना वूल्फ्सबर्ग से होगा। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। वूल्फ्सबर्ग ने पहले सेमीफाइनल में बुधवार को एफसी बार्सिलोना को हराया था।

 

Created On :   27 Aug 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story