महिला क्रिकेट : लेनिंग के शतक से जीती ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Womens cricket: Australia won by Lennings century
महिला क्रिकेट : लेनिंग के शतक से जीती ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
महिला क्रिकेट : लेनिंग के शतक से जीती ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
हाईलाइट
  • महिला क्रिकेट : लेनिंग के शतक से जीती आस्ट्रेलिया

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 101) के बेहतरीन शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले गए मैच मे न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (79) और एमी स्थारवेट (69) की पारियों के बूते 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 252 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 45.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह ऑस्ट्रेलिया की वनडे में लगातार 20वीं जीत है जिसमें लेनिंग के 14वें शतक के अलावा राचले हायनेस के 82 रनों का भी अहम योगदान रहा। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। हायनेस 89 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का मार कर 154 के कुल स्कोर पर आउट हो गई लेकिन लेनिंग टिकी रहीं। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 96 गेंदों का सामना कर नौ चौके और तीन छक्के लगाए।

इससे पहले न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को छोड़कर उसका मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा। डिवाइन ने 115 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के मारे। एमी ने 73 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन ने चार विकेट लिए।

 

 

Created On :   5 Oct 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story