महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने पहले टी-20 में विंडीज को हराया

Womens cricket: England beat the Windies in the first T20
महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने पहले टी-20 में विंडीज को हराया
महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने पहले टी-20 में विंडीज को हराया
हाईलाइट
  • महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने पहले टी-20 में विंडीज को हराया

डिजिटल डेस्क, लंदन। टैमी बेयुमोंट के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने डबीर्शायर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 47 रनों से हरा दिया। बेयुमोंट की 49 गेंदों पर 62 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। विंडीज महिलाएं पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट पर 116 रन ही बना सकीं।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली। बेयुमोंट के साथ डेनियल व्याट (17) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। स्टेफेनी टेलर ने व्याट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। टेलर ने फिर नताली स्काइवर (7) को अपना शिकार बनाया। हीथर नाइट (25) और एमी जोंस (24) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 136 पर तीन विकेट कर दिया। यहां से विंडीज की गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए और इंग्लैंड ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 163 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। तीसरे ओवर में ही हायले मैथ्यूज (3) का विकेट उसने खो दिया। वहीं देयोंद्र डोटिन (69) एक छोर संभाले खड़ी रहीं। दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। दहाई के आंकड़े में पहुंचने वाली वह टीम की इकलौती बल्लेबाज थीं। 59 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। इंग्लैंड ने इस मैच को जीत कर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।

 

 

Created On :   22 Sep 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story