महिला क्रिकेट : एमी जोंस के अर्धशतक से जीती इंग्लैंड

Womens cricket: England won by Amy Jones half-century
महिला क्रिकेट : एमी जोंस के अर्धशतक से जीती इंग्लैंड
महिला क्रिकेट : एमी जोंस के अर्धशतक से जीती इंग्लैंड
हाईलाइट
  • महिला क्रिकेट : एमी जोंस के अर्धशतक से जीती इंग्लैंड

डिजिटल डेस्क, डर्बी। एमी जोंस और कप्तान हीथर नाइट की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के संयमित प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मैच में 44 रनों से हरा कर सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने सोमवार को खेले गए मैच में शुरुआत में अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज डेनियल व्याट और नेट स्काइवर को खो दिया। टैमी बेयुमोंट ने हालांकि एक छोर को संभाले रखा लेकिन वह अपना पहला मैच खेल रही करिश्मा रामहैर का शिकार बन गईं। उनके जाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन हो गया

नाइट और जोंस ने हालांकि पारी को संभाले रखा और 75 रनों की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड को एक बड़ा स्कोर मिला। जोंस ने 37 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के मारे। नाइट ने 30 गेंदों पर 42 रन बनाए। अंत में कैथरीन ब्रंट ने 17 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। टीम के लिए चेडेन नेशन 30 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहीं। एलियाह एलिने ने 15 और कप्तान स्टेफेनी टेलर ने 13 रन बनाए। इंग्लैंड अब पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे हो गई है। बुधवार को खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी मैच में इंग्लैंड की कोशिश क्लीन स्विप हासिल करने की होगी।

Created On :   29 Sep 2020 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story