महिला फुटबाल : भारत ने जीता सैफ अंडर-15 महिला चैंपियनशिप खिताब

Womens Football: India Wins Saif Under-15 Womens Championship Title
महिला फुटबाल : भारत ने जीता सैफ अंडर-15 महिला चैंपियनशिप खिताब
महिला फुटबाल : भारत ने जीता सैफ अंडर-15 महिला चैंपियनशिप खिताब

थिम्पू (भूटान), 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला फुटबाल टीम ने यहां बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर अंडर-15 महिला फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर पायी और फिर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में जाकर हुआ, जहां भारत ने 5-3 से जीत दर्ज की।

भारतीय टीम ने मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की, लेकिन बांग्लादेश ने भी भारत को अच्छी टक्कर दी और दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोल रहित रहा। मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकी।

इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। भारतीय गोलकीपर आद्रिजा सरखेल ने बांग्लादेश के पहला शाट का बेहतरीन तरीके से बचाव कर लिया। इसके बाद कप्तान शिल्की देवी ने अंतिम पेनल्टी पर गोल करके भारत को खिताबी जीत दिला दी।

Created On :   16 Oct 2019 12:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story