महिला टेनिस :पालेमरो ओपन के सेमीफाइनल में पेट्रा मार्टिक

Womens Tennis: Petra Martic in the semi-finals of Palermo Open
महिला टेनिस :पालेमरो ओपन के सेमीफाइनल में पेट्रा मार्टिक
महिला टेनिस :पालेमरो ओपन के सेमीफाइनल में पेट्रा मार्टिक

डिजिटल डेस्क, रोम। टॉप सीड पेट्रा मार्टिक ने बेलारूस की एलिकाजेंड्रा सासनोविच को 7-6 (5), 7-6 (3) से हरा कर पालेमेरो ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्रोएशिया के पेट्रा सेमीफाइनल में एंटे कोंटेविट से भिड़ेंगी जिन्होंने इटली की युवा खिलाड़ी इलिसाबेटा कोकासियारेटो को 6-1, 4-6, 6-1 से मात दी।

कोंटेविट ने शुक्रवार को हुए मैच के बाद कहा कि पेट्रा के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, मैं लंबे समय से फिटनेस पर काम कर रही थी। एक-डेढ़ महीने से मैं काफी टेनिस खेल रही हूं। कोविड-19 के बाद यह टूर्नार्मेंट डब्ल्यूटीए का पहला टूर है। यहां खिलाड़ियों और अधिकारियों का हर चौथे दिन टेस्ट किया जा रहा है। एक बार जब एक खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव आता है तो उसे एक सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर होना होगा।

 

Created On :   8 Aug 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story