विश्व कप-2011 फाइनल और 2016 टी-20 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल पसंद : कोहली
मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 2011 विश्व कप फाइनल को काफी याद करते हैं और यह उनके पसंदीदा मैचों में से एक है। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हरा 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था।
विराट की यादों में इस मैच के अलावा एक और मैच हमेशा रहता है और वो है टी-20 विश्व कप-2016 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया क्वार्टर फाइनल। मोहाली में खेले गए मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। कोहली ने इस मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और छह विकेट से भारत को जीत दिलाई थी।
कोहली ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, 2011 विश्व कप के फाइनल के अलावा, माहौल और अहम मैच की जहां तक बात है, 2016 टी-20 विश्व कप का क्वार्टर फाइनल मेरे पसंदीदा मैचों में से है।
सेमीफाइनल में हालांकि भारत को वेस्टइंडीज से मात खानी पड़ी थी।
इस समय कोविड-19 के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। अगर स्थिति ठीक होती है तो कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी कर रहे होते।
Created On :   9 May 2020 3:30 PM IST