- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Wrestling TV attracted 65 lakh users
दैनिक भास्कर हिंदी: रेसलिंग टीवी ने आकर्षित किए 65 लाख यूजर्स

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में समाप्त हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप को इस बार करीब 65 लाख लोगों ने रेसलिंग टीवी पर लाइव देखा। इस दौरान करीब 1.10 करोड़ लोग लाइव और वीडियो कंटेंट के जरिए इससे जुड़े रहे।
कुश्ती में अगले 60 दिनों तक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने हैं। इनमें विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप, महिला विश्व कप और भारतीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप शामिल है। रेसलिंग टीवी अगले 33 दिनों तक इन टूर्नामेंटों का लाइव प्रसारण करेगा।
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, रवि कुमार, दीपक दहिया और राहुल अवारे ने पदक जीते थे।
इनमें से चार पहलवानों ने भारत को ओलंपिक कोटा दिल्वाया। चैंपियनशिप के दौरान भारत में 88 प्रतिशत लोग इससे जुड़े रहे।
स्पोर्टी सोल्यूशंस के सीईओ आशीष चड्ढा ने कहा, रेसलिंग टीवी को न केवल प्रशंसकों के लिए लाइन देखने के उद्देश्य से लांच किया गया था, बल्कि पहली बार खेल को आगे ले जाने वाले पूरे कुश्ती समुदाय और युवाओं के लिए भी शुरू की गई थी। दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से हमें पता चलता है कि यह ओलंपिक के बाद देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला खेल है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।