रेसलिंग टीवी ने आकर्षित किए 65 लाख यूजर्स

Wrestling TV attracted 65 lakh users
रेसलिंग टीवी ने आकर्षित किए 65 लाख यूजर्स
रेसलिंग टीवी ने आकर्षित किए 65 लाख यूजर्स

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में समाप्त हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप को इस बार करीब 65 लाख लोगों ने रेसलिंग टीवी पर लाइव देखा। इस दौरान करीब 1.10 करोड़ लोग लाइव और वीडियो कंटेंट के जरिए इससे जुड़े रहे।

कुश्ती में अगले 60 दिनों तक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने हैं। इनमें विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप, महिला विश्व कप और भारतीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप शामिल है। रेसलिंग टीवी अगले 33 दिनों तक इन टूर्नामेंटों का लाइव प्रसारण करेगा।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, रवि कुमार, दीपक दहिया और राहुल अवारे ने पदक जीते थे।

इनमें से चार पहलवानों ने भारत को ओलंपिक कोटा दिल्वाया। चैंपियनशिप के दौरान भारत में 88 प्रतिशत लोग इससे जुड़े रहे।

स्पोर्टी सोल्यूशंस के सीईओ आशीष चड्ढा ने कहा, रेसलिंग टीवी को न केवल प्रशंसकों के लिए लाइन देखने के उद्देश्य से लांच किया गया था, बल्कि पहली बार खेल को आगे ले जाने वाले पूरे कुश्ती समुदाय और युवाओं के लिए भी शुरू की गई थी। दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से हमें पता चलता है कि यह ओलंपिक के बाद देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला खेल है।

Created On :   3 Oct 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story