कोरोनावायरस: विशेष एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए योग सत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन के दौरान स्पेशल ओलंपिक एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ मिलकर एक योग सत्र का आयोजन किया। योगा के पहले सत्र का आयोजन वल्र्ड आफ योगा की संस्थापक नम्रता मेनन के नेतृत्व में मंगलवार को किया गया। उन्होंने योग को मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में पेश किया।
करीब 45 मिनट के इस पहले सत्र में भारत के 350 से अधिक दर्शकों और एथलीटों, कोचों, परिवारों, स्वयंसेवकों और विशेष ओलंपिक अधिकारियों ने भाग लियाको शामिल करते हुए 45 मिनट का प्रदर्शन किया गया। इसमें पिछले साल अबुधाबी में हुए स्पेशल ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाली मुंबई की एथलीट अर्पिमिता सिंह भी शामिल थीं। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के अपने अनुभव भी साझा किए। योग सत्र का आयोजन गुरुवार तक चलेगा।
Created On :   13 May 2020 12:30 PM IST