क्रिकेट: यूनिस खान ने कहा, सच बोलने के कारण पागल समझा जाता था

Younis was considered crazy for speaking out: Younis Khan
क्रिकेट: यूनिस खान ने कहा, सच बोलने के कारण पागल समझा जाता था
क्रिकेट: यूनिस खान ने कहा, सच बोलने के कारण पागल समझा जाता था

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने अपने साथियों के बुरे व्यवहार के बारे में बताया है और यहां तक कह दिया है कि अपनी कप्तानी के समय सच बोलने के कारण उन्हें पागल समझा जाता था। यूनिस को पाकिस्तान इतिहास के लाजवाब बल्लेबाजों में गिना जाता रहा है। टेस्ट में वह देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बताया कि जब वह कुछ खिलाड़ियों से यह कहते थे कि वह देश के लिए सौ फीसदी नहीं दे रहे हैं तो वह उन्हें पसंद नहीं करते थे।

गल्फ न्यूज ने यूनिस के हवाले से लिखा है, आप अपने जीवन में कई बार ऐसी स्थिति में आते हो जहां अगर आप सच बोलते हो तो आपको पागल समझा जाता है। मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने खिलाड़ियों के एक ग्रुप से यह कह दिया था कि आप मैदान पर देश के लिए ज्यादा मेहनत नहीं कर रहे हो।

उन्होंने कहा, उन खिलाड़ियों को हालांकि बाद में पछतावा हुआ और हम फिर लंबे समय तक देश के लिए एक साथ खेले। मैं जानता था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। यह मैंने अपने पिता से सीखा है कि हमेशा सच बोलो।

 

Created On :   25 May 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story