विश्व कप-1996 में सोहेल के व्यवहार से हैरान थे : यूनिस

Younis was surprised by Sohails behavior in World Cup-1996: Younis
विश्व कप-1996 में सोहेल के व्यवहार से हैरान थे : यूनिस
विश्व कप-1996 में सोहेल के व्यवहार से हैरान थे : यूनिस
हाईलाइट
  • विश्व कप-1996 में सोहेल के व्यवहार से हैरान थे : यूनिस

लाहौर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा है कि वह 1996 विश्व कप में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में आमिर सोहेल का व्यवहार देखकर हैरान रह गए थे।

भारत ने बेंगलुरू में खेले इस मैच में पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था। पाकिस्तान की टीम 288 रनों का पीछा कर रही थी।

बल्लेबाजी करने के दौरान 14वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 109 रन था। सोहेल ने इसी ओवर में वेंकटेश प्रसाद को कवर पर चौका मारा और फिर उनकी तरफ बल्ला दिखाकर बाउंड्री की तरफ इशारा किया।

लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उन्हें क्लीनबोल्ड कर दिया।

वकार ने द ग्रेटेस्ट राइवल्री पोडकास्ट ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह सोहेल ने व्यवहार किया था उससे हम सभी हैरान थे। वह गेंद को अच्छे से हर जगह मार रहे थे उन्हें ऐसा करने की क्या जरूरत थी? मुझे लगता है कि वह दबाव में आ गए थे।

उन्होंने कहा, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे मुझे लगता है कि उन्होंने कम गेंदों में 55 तकरीबन रन बना लिए थे। सईद अनवर भी शानदार बल्लेबाजी क रहे थे। हमने अपना पहला मैच जब खोया तब टीम का स्कोर 10 ओवरों में 85-84 था। हम आगे बढ़ रहे थे, लेकिन तभी हमने अनवर का विकेट खो दिया और फिर सोहेल आउट हो गए। वहां से मैच पलट गया।

Created On :   11 July 2020 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story