युवराज ने वीडियो शेयर करके पुलिस के काम को सराहा

Yuvraj praised the work of the police by sharing the video
युवराज ने वीडियो शेयर करके पुलिस के काम को सराहा
युवराज ने वीडियो शेयर करके पुलिस के काम को सराहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर खुद को लगातार सक्रिय किए हुए हैं। इस दौरान वह कभी लोगों के कामों की तारीफ करते हैं तो कभी खुद भी ट्रोल हो जाते हैं। युवराज ने शनिवार को अपने ट्विटर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लॉकडाउन के बीच कुछ पुलिसवाले सड़क किनारे बैठे गरीब लोगों को खाना खिला रहे हैं।

युवराज ने लिखा, इन पुलिसकर्मियों की ओर से किए मानवता भरे इस काम को देखकर बेहद खुशी होती है। इस मुश्किल समय में अपना खाना साझा करना और उनकी दयालुता देख इनके लिए सम्मान पैदा होता है। युवराज ने साथ ही लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की। युवराज ने हाल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी, जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करने लगे थे।

 

Created On :   6 April 2020 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story