बिग बैश लीग में खेलने चाहते हैं युवराज: रिपोर्ट

Yuvrajs eyes on BBL club: report
बिग बैश लीग में खेलने चाहते हैं युवराज: रिपोर्ट
बिग बैश लीग में खेलने चाहते हैं युवराज: रिपोर्ट
हाईलाइट
  • युवराज की नजरें बीबीएल क्लब पर : रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, सिडनी। युवराज सिंह की कोशिश बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने की है और वह इसी कारण ऑस्ट्रेलिया में क्लब की खोज कर रहे हैं। सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज के मैनेजर जेसन वार्न ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी आने वाली गर्मियों में बीबीएल में मौके की तलाश में हैं। उन्होंने साथ ही कहा है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) युवराज को बीबीएल में क्लब खोजने में मदद करने को तैयार है।

जेसन ने कहा, हम सीए के साथ मिलकर उनके लिए क्लब ढूंढ़ रहे हैं। इस साल बीबीएल का 10वां सीजन खेला जाएगा, लेकिन अभी तक इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं खेला है क्योंकि बीसीसीआई खिलाड़ियों को तब तक आईपीएल के बाहर विदेशी लीगों में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं देता जब तक खिलाड़ी संन्यास न ले ले। युवराज ने हालांकि संन्यास ले लिया है और वह आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं। इसलिए वह विदेशी लीग खेलने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने ग्लोबल टी-20 लीग और अबु धाबी में टी-10 लीग में शिरकत की थी।

 

 

Created On :   8 Sep 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story