1.25 करोड़ देने का झांसा देकर 25 लाख की चपत

1.25 करोड़ देने का झांसा देकर 25 लाख की चपत
एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चार गुना रकम बढ़ाकर देने का झांसा देकर एक व्यक्ति को लाखों रुपए से चूना लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है। रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। महिला सहित 3 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश िकया गया, जहां से उसे पीसीआर में भेज दिया गया है।

सवा करोड़ देने की हामी भरी

आरोपियों में परवेज पटेल (40) हसनबाग, पराग दत्तात्रय मोहोड़ (30) अवस्थी नगर और कंचन गोसावी हिवरी नगर निवासी है, जबकि पीड़ित मध्य प्रदेश बालाघाट जिला अंतर्गत लांजी निवासी युवा व्यापारी आकाश प्रमोद उमरे (27) है। घटना 2 फरवरी से 8 अप्रैल 2023 के बीच की है। आकाश को उसके िमत्र और रिश्तेदारों से पता चला था कि कमीशन लेकर आरोपी रकम डबल कर देते हैं, जिसके चलते आकाश नागपुर आया और पूनम चेंबर के पास कंचन व पराग से िमला। उन्होंने दावा िकया था कि उनके पास ऐसा आदमी है, जो मात्र दो दिन में रकम दो से चार गुना कराकर देता है। उसके बाद आकाश को हसनबाग में बिलाल इंटरप्राइजेस के संचालक परवेज पटेल के दफ्तर में ले जाया गया। परवेज ने भी 25 लाख रुपए निवेश करने पर 2 दिन में चार गुना रकम बढ़ाकर 1 करोड़ 25 लाख रुपए देने की हामी भरी थी।

रकम मिलने से किया इनकार

झांसे में आए आकाश ने कंचन व पराग के सामने परवेज को 25 लाख रुपए दिए। उसके दो दिन बाद सवा करोड़ रुपए लेने के लिए जब पराग ने परवेज को फोन िकया, तो परवेज अपनी बात से पलट गया। उसका कहना था कि उसे रकम िमली ही नहीं है, जबकि आकाश ने पराग व कंचन के सामने ही परवेज को 25 लाख रुपए दिए थे। यह बात जब आकाश को पता चली, तो वह परवेज के दफ्तर में गया। उसे गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया गया, िजससे मामला थाने पहुंचा।

Created On :   5 May 2023 2:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story