नदी के तेज बहाव में बहा युवक, रेस्क्यू कर निकाला शव

नदी के तेज बहाव में बहा युवक, रेस्क्यू कर निकाला शव

डिजिटल डेस्क, दमुआ /छिंदवाड़ा। दमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम घनौर के बेलढ़ाना से लगी सीकरीपड़ा नदी शनिवार को तेज बारिश की वजह से उफान पर थी। नदी पार करते वक्त एक युवक पानी में बह गया। युवक बाजार से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक का शव नदी से बाहर निकाला है।

पुलिस ने बताया कि बेलढ़ाना निवासी ३५ वर्षीय अर्जुन पिता हरि सिंह दर्शमा शनिवार को घर से टेमरू बाजार के लिए निकला था। मार्केट से वापस लौटते वक्त गांव से लगी सीकरीपड़ा नदी उफान पर थी। अर्जुन ने लापरवाही पूर्वक तेज बहाव को पार करने का प्रयास किया और अनियंत्रित होकर पानी में बह गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर युवक का शव नदी से बाहर निकाला। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   17 July 2023 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story