मध्यप्रदेश: शाहनगर में जिला पंचायत के सीईओ ने बैठक लेकर विकास कार्याें की समीक्षा
- कर्मचारियों के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई
- कर्मचारियों सहित सचिव ग्राम रोजगार सहायक शामिल रहे
- वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक किए जाने के लिए निर्देश दिए गए
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत पन्ना के कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने 30 अगस्त शुक्रवार को शाहनगर जनपद पहुंचे एवं आजीविका मिशन के सभागार में एक बैठक लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई।
आयोजित बैठक में शाहनगर जनपद सीईओ रोहित मालवीय सहित एसङीओ प्रशांत शर्मा, बीपीओ अजय द्विवेदी, एपीओ संजय खरे, ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास आसिफ हुसैन अंसारी, ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन रविन्द्र विश्वकर्मा सहित जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारियों सहित सचिव ग्राम रोजगार सहायक शामिल रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य रूप से मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो की समीक्षा हुई। आयोजित बैठक मेंं जिला पंचायत के सीईओ ने सभी पंचायतो में हितग्राहियों को समय मे सभी योजनाओं का लाभ समय पर दिए जाने के लिए निर्देश दिए गए एवं सीएम हेल्प लाईन को दर्ज शिकायतों में समय सीमा मे निराकरण संतुष्टि पूर्वक बंद कराये जाने के किलए निर्देशित किया गया। साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक किए जाने के लिए निर्देश दिए गए है।
Created On :   3 Aug 2024 12:50 AM IST