Chhattisgarh News: एनएमडीसी सीएसआर के अंतर्गत जनजातीय युवाओं के लिए निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, रायपुर। कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु एनएमडीसी सीएसआर के अंतर्गत जनजातीय युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। एनएमडीसी, हैदराबाद स्थित केन्द्रीय पैट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) के माध्यम से दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों के इच्छुक युवाओं को निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनएमडीसी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसार) पहल के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनजातीय युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है।
यह भी पढ़े -'पहले तीन नवंबर को एक ट्रेन सुबह 10 बजे...' कपिल सिब्बल ने हरियाणा से स्पेशल ट्रेनें चलाने पर भारतीय रेलवे पर लगाए आरोप
इस कार्यक्रम के तहत 6 माह की अवधि वाले विभिन्न तकनीकी कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिनमें मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग, प्लास्टिक एक्सट्रूजन, प्लास्टिक रीसाइक्लिंग, सीएनसी लैथ एवं मिलिंग प्रोग्रामिंग, टूल रूम ऑपरेशन, एफआरपी ऑपरेटर, प्लास्टिक मोल्ड मैन्युफैक्चरिंग, मशीनरी मेंटेनेंस टेक्नीशियन, प्लास्टिक प्रोडक्ट एंड मोल्ड डिजाइनिंग तथा क्वालिटी कंट्रोल सुपरवाइजर जैसे प्रशिक्षण शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण तथा न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रवेश की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से 15 नवम्बर 2025 तक चलेगी।
यह भी पढ़े -नीतीश को फायदा...कांग्रेस का हाल और बुरा, जानें पिछले चुनाव के नतीजों के मुकाबले एग्जिट पोल्स में किस पार्टी का कैसा रहा प्रदर्शन
इच्छुक उम्मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक ऑडिटोरियम हॉल, बीआईओपी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स, एनएमडीसी किरंदुल में आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी श्री सुखराम गावडे मोबाइल नंबर +91-8305547737 पर भी संपर्क कर जानकारी लिया जा सकता है।
Created On :   12 Nov 2025 4:51 PM IST













