समीक्षा: अमरवाड़ा में 16 को सीएम की आभार रैली, 122 करोड़ के कार्यों का करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण

अमरवाड़ा में 16 को सीएम की आभार रैली, 122 करोड़ के कार्यों का करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण
  • कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली
  • समीक्षा की और तैयारियां समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए
  • सीएम अमरवाड़ा में 122 करोड़ के लोकार्पण-भूमिपूजन भी करेंगे

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह की जीत के बाद मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव आभार रैली करेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम का आगमन अमरवाड़ा में होगा। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा सोमवार को सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा लिया गया, वहीं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों का रिव्यू किया।

आभार रैली के बाद सीएम अमरवाड़ा में 122 करोड़ के लोकार्पण-भूमिपूजन भी करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

कार्यक्रम आने के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए सीएम के कार्यक्रम की कारकेड व्यवस्था, संपूर्ण कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, मंच, ग्रीनरूम, टेंट, कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, मंच की साज-सज्जा, अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की अधिकारीवार समीक्षा की और सभी तैयारियां समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वर्चुअल समीक्षा करेंगे सीएम

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम 12 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे और टेलीफोन एक्सचेंज तिराहा से रैली में शामिल होंगे। होटल तुलसा में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद 20 जुलाई को जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 के संबंध में सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों की वर्चुअल समीक्षा करेंगे, जिसमें छिंदवाड़ा जिले के अधिकारी व उद्योगपति भी उपस्थित रहेंगे।

पौधारोपण कर करेंगे लोकार्पण

तुलसा होटल से मुख्यमंत्री डॉ.यादव सभा स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण अमरवाड़ा पहुंचेंगे। यहां पौधारोपण करने के बाद लगभग 122.70 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

Created On :   16 July 2024 9:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story