दिल्ली वायु प्रदूषण पर SC में सुनवाई: राजधानी की हवा में जहर का कब्जा, केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियों को लगाई फटकार, किसानों को नहीं ठराया जिम्मेदार

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली-NCR के वायु प्रदूषण के खिलाफ सुनवाई की। इस दौरान केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियों को फटकार लगाई है और किसानों को जिम्मेदार ठहराने पर आपत्ति जताई।

राजधानी दिल्ली की हवा में इन दिनों सांस लेना मुश्किल हो गया है। आए दिन राजधानी की हवा में जहर का कब्जा होते जा रहा है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली-NCR के वायु प्रदूषण के खिलाफ सुनवाई की। इस दौरान केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियों को फटकार लगाई है और किसानों को जिम्मेदार ठहराने पर आपत्ति जताई। कोर्ट ने बताया कि कोविड और लॉकडाउन के समय भी पराली जलाई गई थी, तब भी आसमान साफ और नीला दिखाई दिया था। लेकिन, अब प्रदूषित क्यों दिखाई दे रहा है। कोर्ट ने यह सुनवाई एमसी मेहता की याचिक पर की। इस मामले में अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

Created On :   2 Dec 2025 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story