मध्यप्रदेश: उप मुख्यमंत्री ने की रीवा बाईपास और स्लीमनाबाद टनल की समीक्षा

डिजिटिल डेस्क,भोपाल। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार भोपाल में रीवा बायपास निर्माण कार्य,लोक स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग,स्लीमनाबाद टनल परियोजना की समीक्षा की। बैठक में 6-लेन बाईपास के तहत रतहरा चौराहा मार्ग के चौड़ीकरण और कैनाल क्रॉसिंग पर चर्चा की। शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रीवा बायपास निर्माण कार्य समय पर पूरा करें। शुक्ल ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में मेडिकल ऑफिसर, चिकित्सा विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम , चिकित्सकीय और सहायक पदों की भर्ती जल्द करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े -नए साल के मौके पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जारी किया फतवा, महंत सूर्यानंद मुनि और कशिश वारसी ने किया पलटवार
स्वास्थ्य विभाग के अधोसंरचना विकास कार्यों की भी समीक्षा की। निर्माणाधीन अस्पताल भवनों, मेडिकल कॉलेजों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। शुक्ल ने टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें जन जागरूकता और सहभागिता हो। पीएम एयर एम्बुलेंस सेवा के संचालन की स्थिति भी चर्चा की।
स्लीमनाबाद टनल से रबी सीजन में मिलेगा खेतों को पानी
शुक्ल ने अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग डॉ. राजेश राजोरा को स्लीमनाबाद टनल परियोजना की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्लीमनाबाद टनल परियोजना को आगामी रबी सीजन तक पूरा करें। इस परियोजना से सतना-मैहर क्षेत्र की कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। टनल के साथ-साथ संबंधित वितरण प्रणाली, नहरों और फील्ड चैनलों के कार्यों को भी समय पूरा करें।
Created On :   29 Dec 2025 10:44 PM IST












