जुर्म: पुरानी रंजिश के चलते बाइक से बाइक को मारी ठोकर, महिला घायल

पुरानी रंजिश के चलते बाइक से बाइक को मारी ठोकर, महिला घायल
  • पन्ना जिले में दर्दनाक मामला
  • पुरानी दुश्मनी का लिया बदला
  • बाइक से बाइक टक्कर मारने से महिला घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली के ककरहटी चौकी अंतर्गत विक्रमपुर नर्सर के पास पुरानी रंजिश के चलते बाइक से पन्ना आ रहे दंपती की मोटर साइकिल को पीछे से एक आरोपी व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल से ठोकर मारकर चोटिल किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट फरियादी द्वारा चौकी पुलिस ककरहटी को बताया कि वह अपने ग्राम बसई से दिनांक 6 जून को सुबह अपनी पत्नी शान्ती बाई को मोटर साइकिल से लेकर किशोर जी मंदिर पन्ना में प्रसाद चढाऩे जा रहा था मुटवा गांव में करीब 10 बजे तिलक सिंह यादव दरवाजे से निकला और हमें देखकर गालियां देकर रूकने के लिए तो उसने मोटर साइकिल नही रोकी।

इसके बाद 10-15 किलोमीटर दूर बाद विक्रमपुर नर्सरी के पास रिपटा निकलते ही तिलक सिंह अपनी मोटर साइकिल से पीछा करते हुए आया और अपनी मोटर साइकिल से उसकी मोटर साइकिल से पीछे से मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिससे उसकी पत्नी शांती बाई मोटर साइकिल से नीचे गिर गई और उसके तुरंत बाद तिलक सिंह गालियां देकर भागते समय रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था दुघर्टना में उसकी पत्नी को चोटे आई।

घटना के बाद सूचना पर पहुंची 108 एम्बूलेंस उसकी चोटिल पत्नी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना लेकर पहुंची और फरियादी ने बताया कि पूर्व में उसके लडके अनिल के साथ तिलक के भाई प्रधान ने मारपीट की थी उसी बुराई के चलते तिलक द्वारा यह घटना कारित हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी तिलक सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294,341,336,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Created On :   12 Jun 2024 12:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story