नागपुर में लगने वाला था वैरॉन का प्लांट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रवर्तन निदेशालय 300 करोड़ से अधिक के बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में जिस वैरॉन कंपनी की जांच कर रही है, उसका एक प्लांट नागपुर जिले में चंद्रपुर रोड पर माउरझरी के पास लगने वाला था। करीब 120 करोड़ का इसमें निवेश होने वाला था, लेकिन यह प्लांट लगा नहीं। ईडी अभी तक वैरॉन कंपनी की 179.27 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।
ईडी कर रही है पीएमएलए के तहत जांच, अब तक 179.27 करोड़ की संपत्ति जब्त
खेला यह खेल : पुणे बेस्ड वैरॉन एल्युमिनियम प्रा. लि. ने कैनरा व अन्य बैंकों से 300 करोड़ से अधिक का ऋण लिया था। आरोप है कि कंपनी के प्रमोटर दिवंगत एस. पी. सवाईकर ने बैंक से ऋण लेकर इस निधि से पुराने कर्ज का भुगतान किया। इस ऋण से कंपनी के पदाधिकारियों के नाम पर संपत्ति बनाने का भी आरोप है। ईडी ने अचल संपत्ति प्रोविजनल अटैच की। शाम तक इन संपत्तियों की जानकारी ईडी ने वेबसाइट पर नहीं डाली थी। अटैच संपत्ति वेबसाइट पर डालने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि कोई भी प्रामाणिक व्यक्ति यह संपत्ति खरीदकर धोखा न खाए। अटैच संपत्ति की जानकारी वेबसाइट पर डालकर एक तरह से सतर्कता बरतने का संदेश दिया जाता है। संपत्ति का ब्यौरा वेबसाइट पर डाला तो यह संपत्ति कौन से इलाके में है, इसका पता चलेगा आैर लोग सतर्क हो सकेंगे।
Created On :   5 May 2023 2:42 PM IST