MP News: फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष जैन को हटाने को लेकर मुख्यमंत्री को एनएसयूआई ने लिखा पत्र

फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष जैन को हटाने को लेकर मुख्यमंत्री को एनएसयूआई ने लिखा पत्र
भोपाल में फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए हाल ही में छात्र तुषार के साथ हुई मारपीट के मामले के मामले में युवा कांग्रेस (एनएसयूआई) ने मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई ने अध्यक्ष संजय जैन को हटाने की मांग की है।

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भोपाल में फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए हाल ही में छात्र तुषार के साथ हुई मारपीट के मामले के मामले में युवा कांग्रेस (एनएसयूआई) ने मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई ने अध्यक्ष संजय जैन को हटाने की मांग की है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा को शिकायत पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

आपको बता दें 28 नवंबर 2025 को छात्र तुषार रजिस्ट्रेशन संबंधी शिकायत लेकर फार्मेसी काउंसिल कार्यालय पहुंचे थे, जहां अध्यक्ष संजय जैन, कर्मचारियों और गार्डों ने छात्र के साथ मारपीट की थी। उन्हें घसीटकर अंदर ले जाकर बंधक बनाया गया। कमरे में बंद किया गया और बेरहमी से मारपीट की गई। जैन ने संवैधानिक पद की मर्यादा का उल्लंघन किया। उनके खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। छात्रों ने कई बार शिकायत की थी कि फार्मेसी काउंसिल के बाहर बैठे गार्ड छात्रों को अधिकारियों से मिलने नहीं देते और गुंडों की तरह व्यवहार करते हैं। शिकायत करने की बात पर गार्डों का दो टूक जवाब रहता है जो करना है कर लो, जिससे शिकायत करनी है करो। कई घंटों तक छात्रों को एक खिड़की से दूसरी खिड़की भेजा जाता है। अधिकारी अपनी जान छुड़ाने के लिए काम होने का बोल देते हैं, लेकिन कई बार स्थिति जस की तस बनी रहती है। दूर दराज से रजिस्ट्रेशन की समस्या के लिए पहुंचे छात्रों को दोबारा बुला लिया जाता है।

छात्रों ने बताया कि कभी ऑनलाइन डक्यूमेंट की समस्या तो कभी रजिस्ट्रार न होने की समस्या बता दी जाती है। ऑनलाइन होने के बावजूद रजिस्ट्रेशन कराने वालों की समस्या अभी भी बनी हुई है। उस पर रजिस्ट्रार से मिलना संभव नहीं हो पाता। छात्र समस्या लेकर काउंसिल के पास नहीं जाएंगे तो कहा जाएं। उस पर गार्ड़ों की गुंड़ागर्दी चरम पर है। मोबाइल छुड़ा लेना , अधिकारियों से बात न करने देना आम बात हो गई है और अब तो छात्रों को मुह के बल घसीटकर मारने तक मामला पहुंच गया है। इस घटना ने फार्मेसी काउंसिल की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। क्या गार्ड इसलिए तैनात किए गए हैं कि छात्रों के साथ मारपीट करें। क्या छात्र अधिकारियों से मिल नहीं सकते। किस अधिकार के तहत छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया।

एनएसयूआई की मांग

- निष्पक्ष जांच के लिए काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन को हटाया जाए।

- छात्र तुषार पर दर्ज एफआईआर वापस ली जाएं।‌

- घटना के समय उपस्थित कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों की भूमिका की भी जांच हो।

- काउंसिल परिसर के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर जांच में शामिल किया जाए।

- भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति नहीं होने निर्देश जारी किए जाएं।

Created On :   2 Dec 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story