कलमना के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी

कलमना के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी
यातायात नहीं हुआ प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खाद से भरी एक मालगाड़ी मुख्य लाइन से कुछ ही दूरी पर बेपटरी हो गई। गाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर जाने से हूटर बजने लगा। सभी अधिकारी कंट्रोल में पहुंचे। हादसा कॉर्ड लाइन पर होने से यातायात प्रभावित नहीं हुआ। मार्ग को सुचारू करने के लिए एआरटी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जानकारी के अनुसार, खाद लेकर उपरोक्त 40 डिब्बों वाली मालगाड़ी खंडवा की ओर जाने के लिए निकली थी। रात 8 बजे कलमना कॉर्ड लाइन से गाड़ी को मुख्य हावड़ा लाइन पर जाना था, लेकिन मुख्य लाइन के पास पहुंचते ही गाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। इन डिब्बों को निकालने के बाद गाड़ी को आगे रवाना किया गया। खबर लिखे जाने तक मरम्मत कार्य शुरू था।

Created On :   18 May 2023 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story