सिल्लेवाड़ा कोयला खदान में धमाका, 8 कर्मचारी घायल

सिल्लेवाड़ा कोयला खदान में धमाका, 8 कर्मचारी घायल
  • दो की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा संवाददाता । सिल्लेवाड़ा कोयला खदान में भीषण हादसा हो गया। धमका के साथ खदान में आग लगी। चपेट में आने से लगभग 7 से 8 मजदूर घायल हो गए। दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। हादसे का पता चलते ही खापरखेड़ा पुलिस और वेकोलि के अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।

केबल का काम जारी था

मंगलवार को सिल्लेवाड़ा स्थित कोयला खदान में ब्लास्टिंग के लिए केबल बिछाने का काम जारी था। दोपहर करीब दो से तीन बजे के दौरान गर्म कोयले के कारण केबल पिघलने लगा और धमके के साथ खदान के सेक्शन 6 में आग लग गई। चपेट में आने से कार्यरत मजदूर व कर्मचारी सेक्शन इंचार्ज अनिल बोबडे, कुलदीप उईके, अनिल सिंह, विलास मुडे, राजू श्यामराव मिस्त्री, महिपाल और योगेश्वर घायल हो गए। इनमें से दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। उन्हें नागपुर में निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

मजदूरों में रोष

अफरा-तफरी व तनाव का माहौल रहा। पता चलते ही वेकोलि का बचाव दल मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे। हादसे के लिए वेकोली के महाप्रबंधक सुनील कुमार सहित कुछ अन्य अधिकारियों को जिम्मेदार माना जा रहा है। इससे मजदूरों मंे रोष है। उन्होंने प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ब्लास्टिंग के वायर से धुआं निकला

वेकोलि की सिल्लेवाड़ा स्थित खदान में मंगलवार को ब्लास्टिंग के लिए बिछाए जाने वाले तार में से धुआं निकलने की घटना हुई, लेकिन खदान में ब्लास्टिंग और किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। विस्तृत जानकारी कल मिलेगी।- मिलिंद चहांदे, पीआरओ वेकोलि

Created On :   24 May 2023 12:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story