मूल और बल्लारपुर तहसील में 7 गेट वाले बांधों को मिली मंजूरी

मूल और बल्लारपुर तहसील में 7 गेट वाले बांधों को मिली मंजूरी
सिंचाई परियोजनाएं होंगी साकार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर जिले के मूल और बल्लारपुर तहसील के कुल 7 गेटेड भंडारण बांध योजना को प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई। योजना के लिए 45 करोड़ 24 लाख 81 हजार 651 रुपए प्रशासकीय मंजूरी दी है। इससे दोनों तहसील की 1412 हेक्टेयर कृषि भूमि सुजलाम सुफलाम हो सकेगी।

बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बल्लारपुर और मूल तहसील में कुल 7 गेटेड भंडारण बांध याेजना को जलसंवर्धन विभाग ने सन 2022-23 के अनुसार मंजूरी दी है। मंजूर बांध से मूल तहसील के चितेगांव क्रं. 1, सुशी दाबगांव, आकापुर क्रं. 1, ताडाला और नलेश्वर तथा बल्लारपुर तहसील के पलसगांव क्रं. 1, कोठारी और पलसगांव क्रं. 2 इन 7 योजनाओं का समावेश है। योजना अंतर्गत कुल 3553 स.घ.मी है जिससे 1,412 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो सकेगी। इसके पूर्व भी बल्लारपुर के विधायक और जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के प्रयासों से अनेक सिंचाई परियोजनाएं साकार हुईं हैं। मूल और बल्लारपुर तहसील में 7 गेटेड बांध मंजूर होने से जिले के पालकमंत्री के प्रयासों से किसानों को और सुविधा मिलेगी और उनके जमीन की सिंचाई होने से उत्पादन में वृद्धि होने के साथ आय बढ़ेगी।

Created On :   18 May 2023 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story