शराब कम पीने की सलाह देने पर जानलेना हमला

शराब कम पीने की सलाह देने पर जानलेना हमला
तनाव का महौल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब कम पीने की सलाह देना युवक को महंगा पड़ गया। तीन भाइयों ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना से डिप्टी सिग्नल परिसर में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। कलमना थाने में आरोपी भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कया गया है।

जख्मी मेयो अस्पताल में भर्ती : डिप्टी सिग्नल निवासी रुपेश शाहू टाइल्सि फिटिंग का काम करता है। बस्ती में एक पान टपरी के पास उसे बस्ती का निकेश सोरी नामक युवक शराब के नशे में दिखा, तो रुपेश ने उसे शराब कम पीने की सलाह दी और फटकार भी लगाई। निकेश ने यह बात अपने भाइयों को बताई। सोमवार को निकेश और उसके भाई शालिक और नीतेश ने रुपेश को घेर लिया और सलाह देने की बात को लेकर उससे विवाद िकया तथा उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बस्ती के कुछ युवक मध्यस्थता कर रुपेश को वहां से ले जाने लगे, तो आरोपियों में से एक ने पीछे से रुपेश के सिर पर पत्थर दे मारा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी रुपेश को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कलमना थाने में सोमवार को प्रकरण दर्ज िकया गया।

Created On :   17 May 2023 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story