- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पति की मौत, क्लेम पाने पत्नी भटक...
पति की मौत, क्लेम पाने पत्नी भटक रही दर-दर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बैंक एकाउंट से वर्षों से बीमा राशि भले ही कटे पर नाॅमिनी को राशि का भुगतान देने में बैंक से लिंक बीमा कंपनी क्लेम देने में पीछे है। सारे दस्तावेज देने के बाद भी बीमा कंपनी व बैंक के अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को भटकने के लिए मजबूर किया जाता है। ऐसा एक मामला नहीं, बल्कि सैकड़ों पीड़ित हैं, जो आज भी बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, पर उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसी ही शिकायत जयवंती साहू की है।
देते रहे सिर्फ आश्वासन
पीड़िता का कहना है कि उसके पति राधेश्याम साहू का सेंट्रल बैंक में एकाउंट है। खाते से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत राशि काटी जा रही थी। अप्रैल 2023 में पति राधेश्याम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। उन्हें गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद सारे दस्तावेज बैंक में जमा किए। बैंक अधिकारियों ने कहा कि आपको जल्द ही क्लेम की राशि मिल जाएगी। मृतक की पत्नी परिजनों के साथ लगातार बैंक जा रही है, पर वहां यही कहा जाता रहा कि आपको जल्द ही भुगतान मिलेगा। अब बैंक अधिकारी यह कह रहे हैं कि जो दस्तावेज दिए थे, वह गुम हो गए हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसे लाभ नहीं मिल रहा है और अब वह परेशान है। लिहाजा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में न्याय पाने के लिए गुहार लगाएंगी।
इस नंबर पर समस्या बताएं
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है, तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9422165556 पर वाट्सएप कर सकते हैं, जरूरी प्रमाण भी भेजें।
Created On :   19 May 2023 10:04 AM IST