अब लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति, मोबाइल पर ही होगी अनारक्षित टिकट की बुकिंग

अब लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति,  मोबाइल पर ही होगी अनारक्षित टिकट की बुकिंग
सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर । Now passengers will not have to stand in long queues for unreserved train tickets. Rather, tickets can be booked sitting at home through an app.अब तक यह स्टेशन के कुछ दायरे में कर सकते थे, लेकिन अब सीधे घर में बैठकर ही किया जा सकेगा। अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस मोबाइल एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इस एप के द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है। नागपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की सुविधा उपलब्ध है। स्टेशन में शिविर के माध्यम से यात्रियों को इस एप के प्रयोग व लाभ संबंधी संपूर्ण जानकारी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक रेल यात्री इस एप के जरिए घर बैठे अनारक्षित टिकट की बुकिंग करा सकें और बुकिंग काउंटर पर कतार से बच सकें। प्रतिबंधित दूरी के 5 किमी. के दायरे को बढ़ाकर 20 किमी. कर दी गई है। अब रेलवे स्टेशन से 20 किमी के दायरे तक अपना अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। एप के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

Created On :   17 May 2023 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story