- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अधूरे रोड निर्माण के विरोध में...
अधूरे रोड निर्माण के विरोध में चक्काजाम
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चार वर्ष से मूल तहसील के खेड़ी-गोंडपिपरी मार्ग का निर्माणकार्य काफी धीमी गति से शुरू है। नियोजन के अभाव में मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। इसके बावजूद काम पूरा नहीं हुआ है। नतीजा रोज आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की जान गई। बावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नागरिकों की समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा चांदापुर फाटा व घोसरी फाटा पर तीव्र नारेबाजी कर रास्ता रोको आंदोलन किया गया। खेड़ी से गोंडपिपरी मार्ग का घटिया निर्माणकार्य सहित काम अटका पड़ है, जिससे परिसर के नागरिकों को और यात्रियों को जान जाेखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। पिछले कई वर्ष से कार्य बंद पड़ा है। ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही तथा मनमर्जी से सड़क का हाल - बेहाल हो गया है।
मार्ग के लिए विविध राजनीतिक दल, समाजसेवी संगठनाें ने निवेदन, आंदोलन किया किंतु ठेकेदार द्वारा धीमी गति से किए जा रहे काम की वजह से आज तक काम रेंग रहा है। रबी और खरीफ सीजन में सड़क निर्माण की धूल से किसानों की फसलों का भारी नुकसान हो रहा हैै। किसानों की यह प्रतिवर्ष की समस्या बनती जा रही है। गंभीर होती समस्या को लेकर अनेक लाेगों पर वरिष्ठों को निवेदन दिया गया। इसके बावजूद आज तक काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ युवक कांग्रेस की ओर से दोषी ठेकेदार व अधिकारी पर कार्रवाई करने तथा मार्ग सुचारू करने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा चांदापुर फाटा व घोसरी फाटा पर तीव्र नारेबाजी कर रास्ता रोको आंदोलन किया गया। सुबह से कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चक्काजाम आंदोलन शुरू करने से महामार्ग का यातायात ठप हो गया था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आंदोलन में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंतनू धोटे, बाजार समिति मूल सभापति राकेश रत्नावार, राजू मारकवार, सुमित आरेकर, दशरथ वाकुडकर, दीपक पाटील वाढई, घनश्याम येनुरकर से चर्चा कर सभी मांगों का लिखित आश्वासन दिया। दुर्घटना में मृत और घायलों को आर्थिक मदद देंे, मार्ग पर दिशा निर्देशक सूचना फलक लगाने का आश्वासन दिया। आंदोलन की सफलता के लिए कांग्रेस युवा नेता प्रशांत उराड़े, पवन निलमवार, सरपंच हिमानी वाकुडकर, जालिंदर बांगरे, सागर देऊरकर, बेंबाल सरपंच चांगदेव कैमेकार, नरेश कोरडे, धीरज गोहने, योगेश शेरकी, त्रिमूर्ति नाहगमकर, उमाकांत मडावी, दीपक कोटगुले, सुहास वाढई, समीर काले सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Created On :   17 May 2023 2:33 PM IST