अंतरराष्ट्रीय न्यायिक परिषद में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में न्या. भूषण गवई पहुंचे

अंतरराष्ट्रीय न्यायिक परिषद में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में न्या. भूषण गवई पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। न्यूयॉर्क में आयोजित इंटरनेशनल ज्यूडिशियल डिस्प्युट रिजोल्यूशन नेटवर्क (जेडीआरएन)परिषद में विदर्भ के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायमूर्ति भूषण गवई व न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता शामिल हुए हैं। इस परिषद में न्या. गवई भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। परिषद को संबोधित करते हुए न्या. गवई ने भारत में प्रभावी न्याय व्यवस्था से दुनिया को परिचय कराया।

लोक न्यायालय उपक्रम ऐतिहासिक

इंटरनेशनल ज्यूडिशियल डिस्प्युट रिजोल्यूशन नेटवर्क परिषद का 18 मई 2023 को उद्घाटन हुआ। 18 व 19 मई को उद्घाटन सत्र में न्या. भूषण गवई ने संबोधित किया। परिषद में भारत सहित अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, मलेशिया, फिलीपिन्स, सिंगापुर, इंग्लैंड और वेल्स, आयरलैंड आदि देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। न्या. भूषण गवई ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय न्यायिक प्रतिनिधियों को भारतीय न्याय व्यवस्था की रचना व न्यायदान के लिए चलाए जा रहे विविध प्रभावी उपक्रमों की पहचान कराई। भारतीय पंचायत संस्कृति में मध्यस्थता और समझौतों को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। कोई भी विवाद अापसी सामंजस्य से हल करने इस संस्कृति में प्राथमिकता दी जाती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश में न्यायालय के बाहर विवाद खत्म करने की संकल्पना शुरू करने में अमूल्य योगदान दिया। न्या. गवई ने बताया कि देश में विधि सेवा प्राधिकरण कनिष्ठ न्यायालय से सर्वोच्च न्यायालय तक जरूरतमंद पक्षकारों को योग्य न्याय मिले, इसके लिए प्रशंसनीय कार्य कर रही है। विधि सेवा प्राधिकरण के माध्यम से चलाए जा रहे लोक न्यायालय उपक्रम एेतिहासिक साबित हो रहे हैं।

Created On :   24 May 2023 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story