कुंभारे व सावरकर सहित 6 को मंत्री बनाने दिया लालच, अब अंदर

कुंभारे व सावरकर सहित 6 को मंत्री बनाने दिया लालच, अब अंदर
हफ्ता मांगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य नागपुर के विधायक विकास कुंभारे व कामठी के विधायक टेकचंद सावरकर सहित विधायकों को मंत्री पद दिलाने का लालच देकर उनसे हफ्ता मांगने वाले आरोपी नीरज सिंह राठोड को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने गोवा-नागालैंड के विधायकों को भी फोन कर मंत्री पद दिलाने के बदले में हफ्ता (पैसे) मांगा। आरोपी नीरज सिंह राठोड पर आरोप है कि वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का निजी सचिव बनकर नागपुर के उक्त दोनों विधायकों सहित 6 विधायकों को फोन कर उन्हें केंद्र में मंत्री पद दिलाने के बदले में हफ्ता मांगता था। राज्य के 4 और गोवा व नागालैंड के 2 विधायकों का समावेश है। तहसील थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले के सामने आ जाने पर एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई है।

विधायक कुंभारे को आया काॅल :

जानकारी के अनुसार नागपुर के भाजपा के विधायक विकास कुंभारे को कुछ दिनों पहले एक फोन काॅल आया। फोनकर्ता ने खुद का नाम नीरज सिंह राठोड मोरबी, अहमदाबाद निवासी बताया। उसने कुंभारे को बताया कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का निजी सचिव है। उसने केंद्र में पक्ष निधि के रूप में काम करने की बात करते हुए केंद्र में मंत्री पद के लिए करीब पौन दो करोड़ रुपए की मांग की। उसने कहा कि रकम मिलने के बाद आपका केंद्र के मंत्री पद सुनिश्चित होगा। इसके बाद उसने विधायक विकास कुंभारे को तीन बार कॉल किया। इसी तरह का एक कॉल उसने भाजपा के कामठी क्षेत्र विधायक टेकचंद सावरकर को किया था। उनसे भी पैसे की मांग कर केंद्र में मंत्री पद दिलाने का लालच दिया गया। नागपुर के इन दोनों विधायकों को केंद्र में मंत्री पद के ऑफर पर विश्वास नहीं हुआ। कुंभारे ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की। उसके बाद उन्होंने तहसील थाने में शिकायत की। इस शिकायत के बाद पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में छानबीन शुरू की गई। नागपुर की क्राइम ब्रांच ने आरोपी नीरज सिंह राठोड को मोरबी, अहमदाबाद से गिरफ्तार कर नागपुर लाया है। नीरज अभी तक भाजपा के 6 विधायकों को फोन कर उनसे करोड़ों रुपए की मांग कर चुका है।

इन विधायकों के नाम आए सामने

आरोपी नीरजसिंह राठोड ने विधायक कुंभारे, टेकचंद सावरकर के अलावा हिंगोली के विधायक तानाजी मुरकुटे, जालना के विधायक नारायण कुचे, गोवा के विधायक प्रवीण अगलेकर आैर नागालैंड के विधायक बाशा चैंग को मंत्री पद का लालच देकर करोड़ों रुपए मांगने की जानकारी सामने आ रही है। नागपुर पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है। आगे कुछ और महत्वपूर्ण खुलासे सामने आ सकते हैं।

Created On :   17 May 2023 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story