- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- शव ले जा रही एंबुलेंस में शार्ट...
शव ले जा रही एंबुलेंस में शार्ट सर्किट से लगी आग
डिजिटल डेस्क, नागपुर । शार्ट सर्किट से दौड़ती एंबुलेंस में आग लग गई। एंबुलेंस में चालक सहित दो लोग व शव था। यह हादसा घाट रोड स्थित मोक्षधाम के पास हुआ। हादसे से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच दमकल कर्मियों ने हादसे पर काबू पाया। उसके बाद दूसरे वाहन से शव ले जाया गया।
अकोला निवासी प्रशांत इंगोले नामक व्यक्ति का भाई अभिजीत इंगोले मेडिकल अस्पताल में भर्ती था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह प्रशांत निजी एम्बुलेंस (एमएच 34 एबी 1428) से अपने भाई अभिजीत का शव अकोला ले जा रहा था। मेडिकल अस्पताल से एंबुलेंस रवाना होने के कुछ देर बाद ही करीब 10.38 बजे घाट रोड स्थित मोक्षधाम के पास अचानक एंबुलेंस में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। एंबुलेंस से धुआ निकला देखकर चालक मोटू थूल ने सड़क किनारे वाहन रोका और हादसे की दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशांत, शव के साथ वाहन से नीचे उतर गया। हादसे से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने हादसे पर काबू पाया। उसके बाद प्रशांत दूसरी एंबुलेंस से अपने भाई का शव अकोला लेकर गया।
Created On :   17 May 2023 12:36 PM IST