- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- कम्प्यूटर से परीक्षा का डेटा...
कम्प्यूटर से परीक्षा का डेटा डिलीट,पूर्व सीईओ की मुश्किलें बढ़ीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी कंटोनमेंट बोर्ड पद भर्ती घोटाले में बोर्ड के पूर्व सीईओ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जांच में खुलासा हुआ कि कम्प्यूटर से उम्मीदवारों की परीक्षा का डेटा डिलीट किया गया है। सीबीआई साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से डेटा रिकवर करने में लगी है। डेटा डिलीट करने का खुलासा होने के बाद सीबीआई का शक यकीन में बदल गया है। बोर्ड का मुखिया सीईओ होता है और परीक्षा संबंधी काम व कम्प्यूटर उसी की निगरानी में होते हैं। सीबीआई ने पूछताछ के बाद सीईओ का बयान दर्ज कर लिया है।
पैसे लेकर नाैकरी देने का आरोप
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पैसे लेकर नौकरी देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। 11 लाख 50 हजार रुपए में बात हुई थी और 2 लाख की रिश्वत लेते हुए कैंट के सफाई कर्मी दीप सकतेल, नर्सरी शिक्षक शीतल रामटेके व माली पद के लिए चयनित चंद्रशेखर चिंधलोरे को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद कैंट के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर लांजेवार को गिरफ्तार किया गया था। इस बीच सीबीआई ने दिल्ली में शिवसेना (शिंदे गुट) सांसद के बंगले में रहने वाले कामठी कंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व सीईओ के कमरे में छापा मारकर अहम दस्तावेज जब्त किए थे। सीबीआई को कम्प्यूटर जब्त किया था। जिन उम्मीदवारों से पैसे लिए जाते थे, उनके नंबर बढ़ा दिए जाते थे। यह सब खेल परीक्षा के बाद कम्प्यूटर में गड़बड़ी करके किया जाता था। सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ कि डेटा डिलीट किया गया है।
सीबीआई आफिस में लंबी पूछताछ
सूत्रों की मानें तो पूर्व सीईआे से नागपुर में सीबीआई आॅफिस में लंबी पूछताछ हुई। उसका बयान दर्ज किया गया है। पूछताछ में बहुत से सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया। डेटा डिलीट होने का जवाब नहीं मिला। डिलीट किया गया डेटा रिकवर होने की संभावना है। पूर्व सीईआे की भूमिका संदेह में है आैर उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कामठी कंटोनमेंट बोर्ड के इतिहास में यह दूसरी घटना है, जब सीईआे की लिप्तता आपराधिक घटना में मिल रही है। कई वर्षों पूर्व एक सीईआे जेल गया था।
Created On :   17 May 2023 11:39 AM IST