- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वेटर को लेकर हुए विवाद में दो गुट...
वेटर को लेकर हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड़े
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेटर को लेकर हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए। वेटर को तमाचा जड़ दिया गया, जबकि अन्य एक युवक के सिर पर बोतल फोड़ दी गई। वाड़ी थानांतर्गत सोमवार की रात हुए इस हंगामे से तनाव का माहौल बना रहा। आरोप-प्रत्यारोप के चलते प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया।
वेटर से किया विवाद
आंबेडकर नगर, वाड़ी निवासी कुलदीप अरविंद शुक्ला (19) सोमवार की रात एमआईडीसी टी-प्वाइंट स्थित गजल नामक बियर बार में मित्र सुमित उर्फ मन्या योगेश नारनवरे (25), कंट्रोलवाड़ी निवासी और अन्य दो मित्रों के साथ शराब पीने गया था। इस दौरान सुमित ने बार के वेटर को पानी लाने के लिए कहा। उसे पानी लाने में देर होने पर सुमित ने गुस्से में आकर वेटर को तमाचा जड़ दिया।
ग्राहक को बोतल मारी
यह देख पास की टेबल पर बैठे शुभम ज्ञानदेव वरखड़े (27), सुशांत लीलाधर धकाते (33), कोलबास्वामी नगर, प्रेरणा काॅलोनी, गौरव रामलाल बढ़ीये (30), केजीएन सोसायटी, काटोल नाका निवासी और कमलेश चंद्रसेन ठाकरे (27), गंगा नगर निवासी ने गाली-गलौज कर सुमित की पिटाई कर दी और सुमित के सिर पर बियर की बोतल दे मारी। गंभीर रूप से जख्मी हुए सुमित को वानाडोंगरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप से जहां कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। वहीं मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मची रही। प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को िगरफ्तार िकया गया। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश िकया गया।
Created On :   17 May 2023 11:33 AM IST