मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री के सामने मंत्री रखेंगे दो साल के काम का लेखा-जोखा, बताना होगी खामियां और समस्याएं

मुख्यमंत्री के सामने मंत्री रखेंगे दो साल के काम का लेखा-जोखा, बताना होगी खामियां और समस्याएं
आगामी तीन साल के लिए भी बनेगी कार्य योजना और तय होंगे लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मौजूदा सरकर के दो साल पूरे होने जा रहे है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दो सालों में हुए कर्यों की मंगलवार को विभागवार समीक्षा करेंगे। इनमें संबंधित विभागीय मंत्री और अधिकारी शामिल रहेंगे। मंत्री अपने-अपने विभागों के कार्यों का प्रजेंटेशन देंगे। इस दौरान मंत्रायल के कामकाज की भी समीक्षा होगी। मंत्री अपने-अपने विभाग की खामियाें और उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। आगामी 3 साल की कार्ययोजना भी पेश की जाएगी। अगले तीन साल के िलए विभागवार लक्ष्य तय किए जाएंगे।

सबसे पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की जाएगी। इसमें मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल विभाग के कामकाज बताएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा में मंत्री उदय प्रताप सिंह रहेंगे। नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन विभाग की समीक्षा में विभागीय मंत्री तुलसीराम सिलावट ऊर्जा, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं विभागीय मंत्री राकेश शुक्ला शामिल होंगे।

3, 8 और 9 दिसंबर को भी होगी समीक्षा

राज्य शासन ने विभागवार समीक्षा का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें 3 दिसंबर को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, कृषि एवं किसान कल्याण उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग की समीक्षा मुख्यमंत्री करेंगे। जबकि 8 दिसम्बर को खजुराहो में खाद्य नागरिक आपूर्ति, वाणिज्यिक कर, पशुपालन एवं डेयरी विकास, नगरीय विकास एवं आवास, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा की जाएगी। खजुराहो में ही 9 दिसंबर को लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा की जाएगी।

Created On :   3 Dec 2025 12:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story