पन्ना: एमएमपीडी फाईलेरिया उन्मूलन हेतु बैठक आयोजित
- 4 जुलाई को एमएमपीडी प्रशिक्षण का आयोजन
- सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रशिक्षण किया गया
- सीएमएचओ अधिकारी ने कई मुद्दों पर की चर्चा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत एमएमपीडी प्रशिक्षण का आयोजन 4 जुलाई को आईपीडीपी सभाकक्ष पन्ना में सुबह 11:30 बजे से सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया। इस प्रशिक्षण में डॉ. देवेन्द्र सिंह तोमर, स्टेट कॉडिर्नेटर एनटीडी, डब्लूएचओ मध्य प्रदेश के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के चिकित्सा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहे।
उक्त प्रशिक्षण में लिम्फेडीमा हांथी पांव के मरीजों की देखभाल एवं रूग्णता प्रबंधन के प्रभावित अंग की सही तरीके से देखभाल की जाये तो मरीज कई परेशानियां से बच सकते हैं एवं रोग की अगली अवस्था में जाने से बच सकते हैं। प्रभावित अंग की नियमित साफ-सफाई, उचित व्यायाम एवं चिकित्सक की सलाह अनुसार दवाईयों के सेवन से लिम्फेडीमा से होने वाली जटिलताओं को कम किया जा सकता है।
सीएमएचओ अधिकारी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर एमएमडीपी क्लीनिक की स्थापना की जानी है। जहां पर आने वाले लिम्फेडीमा के मरीजों को रूग्णता प्रबंधन के विषय में जानकारी एवं आवश्यक उपचार दिया जावेगा।
Created On :   6 July 2024 12:41 AM IST