मेट्रो में ‘नारी शक्ति’ कोच, महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महिलाओं के लिए नागपुर मेट्रो ने सभी ट्रेन में एक कोच आरक्षित किया है म इस महिला कोच का नाम ‘नारी शक्ति’ रखा गया है। प्लेटफार्म पर महिला कोच का स्थान आसानी से पहचाना जा सकता है। फर्श पर गुलाबी रंग के संकेत दिए गए हैं। महिला कोच के अंदर भी इसी रंग के सांकेतिक चिह्न दिए गए हैं। ‘नारी शक्ति’ कोच महिलाओं के लिए आरक्षित रहता है। पुरुष यात्रियों का इस कोच में प्रवेश वर्जित रहेगा। यह ठीक उसी तरह है, जैसे रेलवे में महिलाओं के लिए आरक्षित कोच होता है।
कैमरों की निगरानी में रहते हैं : मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश करते ही यात्री सीसीटीवी की निगरानी में पहुंच जाते हैं। स्टेशन के किसी भी कोने पर होने वाली गतिविधियों पर कैमरों की नजर होती है। स्टेशन कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी और कर्मचारी स्टेशन की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का कार्य करते हैं। इसी तरह मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी कोच में लगे कैमरों की निगरानी में रहते हैं। ट्रेन ऑपरेटर और सेंट्रल कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर ट्रेन के प्रत्येक कोच की हलचल और गतिविधियों पर पैनी नजर रहती है। महामेट्रो की ओर से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के विश्वस्तरीय व्यवस्था की गई है । इन तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद महिला यात्रियों को उपलब्ध कराई गई सुविधा और व्यवस्था के लिए जागरूक होना आवश्यक है, जिसके लिए विशेष कोच की व्यवस्था की गई है।
उल्लंघन करने पर कार्रवाई : मेट्रो स्टेशन तथा ट्रेन में यात्रा संबंधी निर्धारित नियमावली का उल्लंघन करने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रावधान है। महिला कोच में सफर करने वाली महिलाओं की शिकायत पर जबरन महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुषों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। इसी तरह नशे की हालात में स्टेशन में यात्री के प्रवेश पर पाबंदी है। नशे की हालत में मिले यात्री के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रावधान है। ‘नारी शक्ति’ कोच पूरी तरह महिलाओं के लिए ही आरक्षित है और शेष दो कोच सभी के लिये उपलब्ध हैं।
Created On :   5 May 2023 2:39 PM IST