नव वर्ष पर सांसद प्रफुल पटेल सहित 100 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। रक्तदान महादान है, इस संकल्पना के तहत नव वर्ष के अवसर पर सांसद प्रफुल पटेल सहित विभिन्न स्थानांे पर आयोजित रक्तदान शिविरांे मंे 100 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि थेलेसिमिया सहित अन्य जरूरतमंद मरीजों को रक्त की कमी ना पड़े। सभी रक्तदाताओं को ब्लड बंैक प्रशासन की ओर से सम्मानित िकया गया है। रक्तदान कर हम किसी की जान को बचा सकते है। 18 वर्ष से ऊपर के लाेगों ने रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। गोंदिया मेडिकल काॅलेज के ब्लड बैंक मंे हमेशा रक्त की कमी महसूस की जाती है।
बताया जा रहा है कि एक दिन में कम से कम 30 से 35 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। जबकि इतना संकलन प्रति दिन नहीं हो पाता। रक्त की कमी महसूस न हो, इस उद्देश्य को लेकर नव वर्ष के अवसर पर रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। जिसमंे सांसद प्रफुल पटेल ने सोच सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मंे रक्तदान कर युवकांे को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। श्री गिरीराज गौसेवा मित्र मंडल एवं श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान मंे महावीर स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
पांढराबोड़ी मंे भी रक्तदान शिविर आयोजित किया था। जिसमंे लगभग 100 रक्तदाताआंे ने रक्तदान कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। सांसद पटेल ने अनुरोध किया है कि रक्तदान जीवनदान है। यह मनुष्य जीवन का महादान है। सभी ने इस कार्य के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, राजलक्ष्मी तुरकर, राकेश जायस्वाल, नानू मुदलियार, सौरभ रोकड़े, नागेन्द्रनाथ चौबे, जगेश ऊके, सैय्यद इक़बाल, संजीव बापट, एकनाथ वहिले, नागरतन बंसोड़, राज शुक्ला, त्रिलोक तुरकर, सब्बीर इस्माइल भाई, महेश मेश्राम, शब्बीर शेख, देवेंद्र भेलावे, वीरेंद्र जीवानी, तेजेश्वरी भेलावे, वैभव जैस्वाल, रौनक ठाकुर व सोच संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   2 Jan 2023 5:55 PM IST