11वीं एडमिशन : स्टूडेंट्स का साइंस की ओर रुझान, 23 को जारी होगी मेरिट लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। आवेदन के तहत पार्ट-2 भरा जा रहा है। अब तक की स्थिति पर नजर डालें तो आर्ट्स की 9660 सीटों के लिए 1441 विद्यार्थियों ने पार्ट-2 भरा। इसी तरह कॉमर्स की 17920 सीटों के लिए अब तक 5213 विद्यार्थियों ने, साइंस की 27330 सीटों पर 10143 और वोकेशनल एमसीवीसी की 4130 पर कुल 671 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। कुल 59040 सीटों के लिए 17468 विद्यार्थियों ने पार्ट-2 भर कर पूरा किया है।
अब तक की स्थिति पर नजर डालने पर समझ आता है कि इस वर्ष शहर के टॉप जूनियर कॉलेजों में प्रवेश के लिए मेरिट धारी विद्यार्थियों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। पिछले वर्ष शहर का सर्वाधिक कट ऑफ 97% तक गया था। इस वर्ष 10वीं के नतीजों में 26% उछाल आया है, ऐसे में कट ऑफ और बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसके कारण शहर के नामी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
ऐसा रहा है 10वीं का रिजल्ट
नागपुर के 216 हाईस्कूल व जूनियर कॉलेजों में इस वर्ष कुल 59 हजार 40 सीटें हैं। इस वर्ष 10वीं कक्षा का परिणाम 93.84 रहा। नागपुर विभाग से 1 लाख 51 हजार 444 विद्यार्थी पास हुए हैं। नागपुर जिले से 63 हजार 774 विद्यार्थी सफल हुए हैं। इसके बाद सीबीएसई के भी करीब 13 हजार विद्यार्थियों ने इस बार 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। ऐसे में 11वीं की सीटें और उम्मीदवार लगभग बराबर है।
टाइमटेबल इस प्रकार है
23 अगस्त से कैप राउंड की शुरुआत होगी। पहले राउंड के लिए 23 को मेरिट लिस्ट जारी होगी, 25 अगस्त तक इस पर आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। 30 अगस्त को अलॉटमेंट लिस्ट जारी होगी। 31 अगस्त से 3 सितंबर तक प्रवेश निश्चित किए जा सकेंगे। इसके आगे का टाइमटेबल शिक्षा विभाग कुछ दिनों में जारी करेगा।
Created On :   18 Aug 2020 3:16 PM IST