प्रापर्टी टैक्स न भरने वाले 120 भूखंड जब्त

120 plots seized for not paying property tax
प्रापर्टी टैक्स न भरने वाले 120 भूखंड जब्त
मनपा सख्त प्रापर्टी टैक्स न भरने वाले 120 भूखंड जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बकाया संपत्ति कर भुगतान नहीं करने पर धरमपेठ जोन द्वारा मौजा हजारी पहाड़ में संत ताजुद्दीन सोसाइटी के 120 भूखंड जब्त किए गए। सोसाइटी पर संपत्ति कर का 54 लाख 24 हजार 101 रुपए बकाया है। निश्चित अवधि में भुगतान नहीं करने पर नीलामी पद्धति से 120 भूखंडों की बिक्री कर बकाया रकम वसूली की जाएगी। जब्ती कार्यवाही में धरमपेठ जोन के सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, सहायक अधीक्षक बहादुरसिंह बारसे, कर निरीक्षक विजय जाधव, मनीष शाहू, विनोद मेश्राम, कुणाल मोटघरे, अटल नायक शाामिल हुए।
 

Created On :   17 March 2023 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story