आठ समर्पित नक्सलियों समेत 127 आदिवासी युगल परिणय सूत्र में बंधेंगे

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में विभिन्न सामाजिक उपक्रमों में सक्रिय सहयोग देने वाली नागपुर की मैत्री परिवार संस्था की ओर से आगामी 26 मार्च को गड़चिरोली मुख्यालय में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। जिला पुलिस विभाग के सहयोग से संपन्न होने वाले इस समारोह में 8 आत्मसमर्पित नक्सलियों समेत कुल 127 आदिवासी युगल परिणय सूत्र में बंधेंगे। आदिवासियों की पारंपरिक संस्कृति को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह आदिवासी रीति रिवाजों से संपन्न होने जा रहें इस सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां अभी से आरंभ कर दी गयी है। इस आशय की जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक पत्र परिषद में मैत्री परिवार संस्था के अध्यक्ष प्रा. संजय भेंडे ने दी। इस समय पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, मैत्री परिवार संस्था के सचिव प्रा. प्रमोद पेंडके, गड़चिरोली विभाग प्रमुख निरंजन वासेकर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   18 March 2023 10:53 AM IST












